तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। पीएम मोदी ने भेजा था न्योता।
श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। राष्ट्रपति राजपक्षे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं। आज राष्ट्रपति भवन में मोदी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह रणनीतिक द्विपक्षीय रिश्तों को और गहरा करने पर बातचीत करेंगे। हालांकि, दोनों पड़ोसी देशों के बीच पहले से ही प्रगाढ़ संबंध हैं।
दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान श्रीलंका में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करना, हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिति और कारोबार एवं निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिये कदम उठाये जाने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद राजपक्षे को प्रधानमंत्री मोदी ने फोन करके जीत की बधाई दी थी और उन्हें पहली आधिकारिक यात्रा के रूप में भारत आने का न्योता दिया था।
70 वर्षीय राजपक्षे ने 17 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों में शानदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सजित प्रेमदास को 13 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से शिकस्त दी थी। पूर्व रक्षा सचिव को लिट्टे के खिलाफ लंबे गृह युद्ध को खत्म करने में मदद करने का श्रेय दिया जाता है। वह देश के सातवें राष्ट्रपति हैं।