सलमान खान की ‘इंशाअल्लाह’ अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, शूटिंग से तीन दिन पहले फिल्म बंद हो गई। तब से, सलमान के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है कि कौन सी फिल्म ईद पर रिलीज होगी। सलमान खान और प्रभुदेवा तीसरी बार फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में काम कर रहे हैं। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म के मोशन पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं। मोशन पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। प्रभुदेवा और सलमान ने ‘वांटेड’ और ‘दबंग 3’ में साथ काम किया है।
सलमान खान ने पोस्टर शेयर किया
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ‘राधे’ का पोस्टर शेयर किया है। सलमान द्वारा पोस्ट किए गए पोस्टर के साथ केप्शन में लिखा ‘आप ही ने पूछा था ‘दबंग 3’ के बाद क्या? वोट एंड वेन? ये लो आन्सर राधे इन दीस ईद’। यह फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी भी होगी। फिल्म की शूटिंग अगले महीने 4 नवंबर से शुरू होगी।
‘दबंग 3’ इस साल दिसंबर में रिलीज होगी
प्रभु देवा की ‘दबंग 3’ इस साल 20 दिसंबर को रिलीज़ होनेवाली है फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा साई मांजरेकर भी हैं।