2003 में आई अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन, शोमा आनंद और परेश रावल की फिल्म ‘हंगामा’ का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसे एक बार फिर प्रियदर्शन ही डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म के सिक्वल में जावेद जाफरी के बेटे मीजान प्रियदर्शन लीड रोल निभाएंगे। मीजान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
एक इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने कन्फर्म किया कि ‘हंगामा’ के सीक्वल में लीड रोल मीजान जाफरी निभाने वाले हैं। हंगामा के पहले पार्ट में अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन, शोमा आनंद और परेश रावल ने अहम किरदार निभाया था। यह फिल्म बोक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इस फिल्म में परेश रावल की शानदार कॉमेडी देखने को मिली थी, जिसे देख फैंस हंस हंस कर लोटपोट हो गए थे। अब हंगामा के मेकर्स इसके सीक्वल हंगामा 2 को बनाने की तैयारी में हैं।
पिछले कुछ सालो से हंगामा फिल्म को कई बार टीवी पर दिखाया गया, फैंस को फिल्म खूब पसंद आई। हंगामा के सीक्वल पर काम चल रहा है, जल्द ही ये फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी। प्रियदर्शन की आखिरी फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई रंगरेज थी। जिसमें जैकी भगनानी ने अहम किरदार निभाया था।
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।