मारुति की गाड़ियां अगले महीने से महंगी होने वाली है। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान लागत बढ़ने की वजह से कंपनी की गाड़ियों पर खराब असर पड़ा है, ऐसे में कंपनी ने बढ़ी हुई लागत का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है।
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत से निपटने के लिए जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी। हालांकि, कंपनी ने ये स्पष्ट नहीं बताया कि किन-किन मॉडल के रेट में कितना-कितना इजाफा होगा। फिलहाल कंपनी शुरूआती स्तर के अल्टो से लेकरी महंगी एक्सएल-6 बेचती है। जहां अल्टो की कीमत 2.89 लाख रुपए है वहीं एक्सएल-6 का दाम 11.47 लाख रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम) है।
मारुति की बिक्री नवंबर में 1.9% घटकर 1 लाख 50 हजार 630 यूनिट रही। जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 39.4% घटकर 1358.6 करोड़ रुपए रह गया। यह पिछले चार साल में सबसे कम है। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गई है।
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।