रानी मुखर्जी की अगली फिल्म ‘Mardaani 2’ की रिलीज डेट की घोषणा से साथ फिल्म टीजर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मर्दानी’ की फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। रानी फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएगी हैं। टीजर में रानी का एक डायलॉग है की ‘अब तू किसी भी लड़की को हाथ लगा के दिखा, में तुजे इतना मारूंगी की तेरी त्वचा से भी तेरी उम्र का पता नहीं चलेगा। फिल्म इस साल 13 दिसंबर को रिलीज होनेवाली हे।
‘मर्दानी 2’ 2014 की रानी की फिल्म ‘मर्दानी’ का सीक्वल है। रानी के पति आदित्य चोपड़ा फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। ‘मर्दानी’ के लेखक गोपी पुथरन ‘Mardaani 2’ के निर्देशक हैं। फिल्म में रानी को एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में ‘शिवाजी शिवाजी रॉय’ के रूप में दिखाया गया है, जो एक क्रूर विलन के पीछे पड़ी है।
मर्दानी’ 2014 में रिलीज़ हुई थी। उस फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार थे। वो फिल्म में भी रानी एक पुलिस अधिकारी के रूप में थी , जो अपनी लापता बेटी की तलाश कर रही है। अपनी जांच में, यह मुंबई में मानव तस्करी के घंधे की पोल खोलती है। ‘मर्दानी’ फिल्म 21 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये कमाए थे।