दिल्ही में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने सोमवार को हॉस्टल के मैनुअल में बदलाव और मेस फीस बढ़ाने के विरोध में संसद मार्च शुरू किया। जेएनयू में हजारों की संख्या में जुटे छात्र-छात्राओं ने परिसर में पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया है। इसके साथ ही वे संसद भवन की ओर बढ़ने लगे है। छात्रों को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी कैम्पस के बाहर पुलिस की 10 कंपनियां तैनात की गई है और हर कंपनी में 70 से 80 पुलिसकर्मी हैं। संसद के बाहर भी भारी पुलिसबल सुरक्षा में लगा है।
संसद भवन की तरफ जाने की लगातार कोशिश करने के बावजूद पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद जेएनयू छात्रों ने अपना रास्ता बदल लिया है। अब छात्र वसंत विहार की ओर से मुड़कर संसद की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं और वसंत विहार थाने तक पहुंच चुके हैं। इस बीच मानव संसाधन मंत्रालय ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो जेएनयू की सामान्य कार्यप्रणाली बहाल करने के तरीकों की सिफारिश करेगी। वहीं, पुलिस ने संसद के आसपास इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जेएनयू के छात्रों को विवि परिसर के एक किलोमीटर के दायरे में ही रोकने की योजना है। हालांकि, उन्हें कहा पर रोका जाएगा यह अभी नहीं बताया गया है। इस दौरान ऑफिस जा रहे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। अरुणा आसिफ अली रोड पर पुलिस बैरिकेडिंग के चलते कई लोग जाम में फंस गए है।