हॉगकॉग में पिछले पांच महीनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन में लाखों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए है। लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों का केंद्र एक विश्वविद्यालय है जहां सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई।
चीन की चेतावनी, विरोध को नहीं करेगा बर्दाश्त। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा, इससे ‘एक देश, दो व्यवस्था’ को खतरा है। विश्वविद्यालय परिसर के निकट सरकार समर्थक लोग भी अवरोधकों को हटाने के लिए जमा हुए है। पिछले सप्ताह छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने शहर के आसपास कई मुख्य विश्वविद्यालयों पर कब्जा कर लिया था और पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी प्रदर्शन का प्रमुख केंद्र बन गयी।
प्रदर्शनकार अब पुलिस की गोलियों का जवाब तीरकमान से दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना की तस्वीर हॉगकॉग पुलिस ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर की है। पुलिस ने कहा, तीर से मीडिया संपर्क अधिकारी को चोट लगी जिसे अस्पताल ले जाया गया, एक्टिविस्ट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। हिंसा भड़कने के कारण इस महीने दो लोगों की मौत हो गई, कई घायल हुए।

ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।