अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की कोमेडी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का ट्रेलर पहले 16 नवंबर को रिलीज़ होने वाला था, लेकिन अब उसकी रिलीज़ डेट में बदलाव हुआ है। अब फिल्म का ट्रेलर अब 18 नवंबर को रिलीज़ होने वाला है। इस बात की जानकारी दिलजीत दोसांझ ने अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
अक्षय कुमार की इस कोमेडी फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। इस से पहले फिल्म के तीन पोस्टर्स सामने आ चुके है, जिसमे करीना और कियारा दोनों प्रेग्नेंट हैं और दिलजीत व अक्षय बेबी बंप के बीच में फंसे दिखाई दे रहे हैं। गुड न्यूज एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म सरोगेसी पर आधारित है। फेंस एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर करीना और अक्षय की जोड़ी को देखने के लिए उत्सुक है।
गुड न्यूज को करण जौहर के साथ अक्षय कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है। यह फिल्म 27 दिसंबर को बोक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है।
देखे फिल्म का पोस्टर:
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।