नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरना देंगी। वहीं हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इन सबके बीच कुछ मुस्लिम संगठनों ने आज CAA के विरोध में रोज़ा रखने का ऐलान किया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि आज से उनकी पार्टी कोलकाता में नॉन स्टॉप धरने पर बैठेगी। उन्होंने कहा कि ये धरना तबतक जारी रहेगा जबतक CAA कानून वापस नहीं हो जाता। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बंगाल में शरणार्थियों की कॉलोनी को अधिकृत कर दिया है, विपक्ष के द्वारा मटुआ समुदाय को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की जनता से झूठ बोल रही है।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान वह हैदराबाद में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जुमे की नमाज के बाद ईदगाह मीर आलम से शास्त्रीपुरम ग्राउंड तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा खत्म होने के बाद एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपनी जनसभा करेंगे।
इन सबके बीच कुछ मुस्लिम संगठनों ने आज CAA के विरोध में रोज़ा रखने का ऐलान किया है। वही मुस्लिम संगठनों की ओर से ऐलान किया है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में वह एक दिन का रोज़ा रखेंगे। बताया जा रहा है CAA के विरोध में आज भी मुस्लिम संगठन पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद क्षेत्र में एक बार फिर आवाज उठाएंगे। शाम को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने के बाद ही रोजा तोड़ा जाएगा।
CAA के विरोध में टीएमसी के नेता पिछले काफी समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामता बनर्जी ने पहले ही कह दिया है कि जब तक वह जिंदा हैं, पश्चिम बंगाल में कोई भी CAA को लागू नहीं कर सकेगा।