करण जौहर ने शेयर किया FIRST LOOK
‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म के नाम का ऐलान हो गया है। फिल्ममेकर करण जौहर ने इस मूवी का टाइटल अनाउंस करते हुए फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है। बता दें कि विजय और अनन्या पांडे पहली बार स्क्रीन पर दिखाई देंगे। विजय इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और अनन्या भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं।
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लाइगर (LIGER) प्रस्तुत करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। बिग स्क्रीन पर शासन और कई दिलों को जीतने वाले विजय देवरकोंडा और तेजस्वी अनन्या पांडे.. असाधारण रूप से कुशल पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित। हम दुनिया को इस कहानी को 5 भाषाओं – हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में गवाह करने का इंतजार नहीं कर सकते। बड़ी स्क्रीन पर मिलते हैं! #Liger #SaalaCrossbreed
इस पोस्टर में एक तरफ शेर तो दूसरी तरफ टाइगर की तस्वीर है और इनके सामने हाथों में ग्लव्स पहने विजय देवरकोंडा जोशिले अंदाज में नज़र आ रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है- LIGER, साला क्रॉसब्रीड। विजय देवरकोंडा ने ट्वीट किया, ‘विनम्रतापूर्वक हमारे आगमन की घोषणा पैन इंडिया! राष्ट्र व्यापक पागलपन की गारंटी। प्रोड्यूसर करण जौहर..।’ अनन्या पांडे ने लिखा- ”सभी भाषाई बाधाओं और दहाड़ को पार करने के लिए सजने वाली यह जोड़ी एक साथ मुस्कुराती आँखों के साथ चेहरे का सामना कर रही है। मैं इस आधे चेहरे का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित और आभारी हूं।”