विक्की कौशल की डरावनी फिल्म ‘भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप’ का टीजर रिलीज़ हो गया है। टीजर में विक्की कौशल काफी खौफनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने अभिनय ने छाप छोड़ी है। फिल्मका ट्रेलर 3 फरवरी को रिलीज़ होने वाला है।
विक्की कौशल की डरावनी फिल्म ‘भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप’ का टीजर रिलीज़ हो गया है। टीजर में विक्की कौशल काफी खौफनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने अभिनय ने छाप छोड़ी है। यह टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है और दर्शकों का दिल दहला देने वाला है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। 58 सेकंड के टीजर में विक्की कौशल टॉर्च लेकर एक अंधेरे घर में कुछ खोजते हुए नजर आ रहे हैं। तभी वह देखते हैं कि एक दीवार पर खून से सने हाथों के कई सारे निशान लगे हैं। तभी उनकी नजर खुद दीवार पर बनी खुद की आकृति पर जाती है जिसकी नाक से खून निकल रहा होता है। उसके बाद आता है दिल दहलाने वाला सीन। दीवार पर जो हाथ के निशान बने हैं, उन निशानों से हाथ बाहर आते हैं तो विक्की कौशल को दीवार के भीतर खींच लेते हैं। विक्की कौशल चिल्लाने लगते हैं।
विक्की कौशल की फिल्म ‘भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप’ को शशांक खेतान और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। डायरेक्टर के तौर पर भानू प्रताप सिंह की ये पहली फिल्म है। यह फिल्म 21 फरवरी को बोक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है। आप को बता दे कि बॉलीवुड में भूत नाम से पहले भी फिल्म आ चुकी है, जिसे रामगोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था। रामगोपाल वर्मा की फिल्म भूत को बॉक्स-ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली थी। इस फिल्म में अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।