वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ ने पहले दिन 10.26 करोड़ रूपये की कमाई की है। यह फिल्म इस साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म है, इससे पहले अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन अजय देवगन की ‘तानाजी’ ने पहले दिन 15.10 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स से काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी सामने आई है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ रूपये की कमाई की है। ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और भी कमाई कर सकती थी, क्योंकि यूथ सेंट्रिक थी। लेकिन अजय देवगन की तानाजी: द अनसंग वॉरियर की वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है।
#StreetDancer3D opens in double digits on Day 1… Should’ve collected higher, since youth-centric films, generally, open big… Biz affected in #Mumbai circuit due to #Tanhaji wave… Big growth on Day 2 and 3 essential for a strong total… Fri ₹ 10.26 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2020
बता दें, स्ट्रीट डांसर 3डी भारत में 3700 स्क्रीन पर रिलीज की गई है, वहीं ओवरसीज में फिल्म को 710 स्क्रीन मिली है। जाहिर है इतनी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने का फिल्म को फायदा मिलेगा। फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन के साथ अच्छी शुरुआत कर ली है। अभी फिल्म को वीकेंड और 26 जनवरी का फायदा भी मिलेगा जिससे फिल्म की कमाई में और अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। स्ट्रीट डांसर के साथ ही रिलीज कंगना रनौत की पंगा वर्ल्डवाइड 1900 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। लेकिन फिल्म तारीफ पर तारीफ बटोर रही है।
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ एक डांस बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अहम किरदार निभाया है। रेमो डिसूजा ने फिल्म का निर्देशन किया है। बता दें कि स्ट्रीट डांसर 3D के पहले दिन 14-15 करोड़ कमाई करने की उम्मीदें थीं।