चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा- दिल्ली की केजरीवाल सरकार झूठों की फेहरिस्त में नंबर वन है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बाबरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बाबरपुर में ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।
शाह ने कहा- देशभर में कई सर्वे किए गए हैं। एक सरकार शुद्ध पानी तो दूसरी का सड़क निर्माण में पहला नंबर है। कुछ सरकारें विद्युतीकरण में एक नंबर पोजिशन पर हैं। केजीरवाल सरकार कहीं नहीं है। हां, वह झूठ बोलने वालों की लिस्ट में टॉप पर है।
शाहीन बाग में सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन को 40 से ज्यादा दिन बीत गए हैं। यहां 15 दिसंबर से प्रदर्शन शुरू हुआ था, लेकिन एक भी दिन हिंसा नहीं हुई। प्रदर्शन पर बैठे लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैं। बच्चे और बुजुर्ग भी हैं। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रदर्शन में शामिल बच्चों और उनके अभिभावकों की काउंसिलिंग की बात भी कही थी। यहां प्रदर्शन के चलते यातायात, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है।
दिल्ली में 8 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। यहां नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। 2015 के चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें हासिल हुई थीं। भाजपा को केवल 3 सीटें मिली थीं।
“We will turn Delhi into a world-class city if we come into power. If that does not happen, you can come and pull my ears,” said @AmitShah#DelhiElections2020https://t.co/R8m88BZgQa pic.twitter.com/iY3KC3qWF6
— News18.com (@news18dotcom) January 27, 2020