उद्धव ने पिछले दिनों कहा था- अयोध्या में एक ऐसी शक्ति है, जिसे मैंने महसूस किया; अब मैं बार-बार वहां जाऊंगा
महाराष्ट्र में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे। इससे पहले उद्धव का 24 नंवबर को अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन उस वक्त राजनीतिक उठापठक के चलते उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा था। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को ट्वीट कर उद्धव के अयोध्या जाने की जानकारी दी।
संजय राउत ने कहा, सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हम अयोध्या जाएंगे और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेंगे। हमें नहीं लगता कि इससे किसी को कोई आपत्ति होगी, ये हमारी आस्था का सवाल है। राहुल गांधी जी भी मंदिर जाते हैं, सोमनाथ मंदिर जाते हैं।
इससे पहले 2018 में लोकसभा चुनाव के बाद जून में उद्धव ठाकरे पार्टी के सांसदों के साथ अयोध्या गए थे। उस दौरान वे महाराष्ट्र के शिवनेरी किले की मिट्टी भी अपने साथ ले गए थे। अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उद्धव ने एक प्रेस कॉफ्रेंस भी की थी।
इसमें मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि वहां (अयोध्या) में एक ऐसी शक्ति है, जिसे मैंने महसूस किया। इसलिए अब मैं बार-बार वहां जरूर जाऊंगा। जन्मभूमि का विवाद भी अब खत्म हो गया।’ इसी दौरान उन्होंने शिवनेरी के किले की मिट्टी को भी साथ ले जाने की बात बताई थी। शिवनेरी छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मस्थान है।
Chalo Ayodhya ! CM #UddhavThackeray will visit Ayodhya on the completion of 100 days in power! @OfficeofUT
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 22, 2020