टोक्यो ओलिंपिक के लिए चीन में होने वाले महिला एशियन फुटबॉल के ग्रुप बी के मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होंगे। कोरोनावायरस के चलते चीन से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ली गई।
कोरोनावायरस के चलते चीन से टोक्यो ओलिंपिक की मेजबानी छीन ली गई है। टोक्यो ओलिंपिक के लिए चीन में होने वाले महिला एशियन फुटबॉल के ग्रुप बी के मुकाबले अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होंगे। पहले ये मुकाबले चीन में होने थे। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है।
इस ग्रुप में चीन के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ताईवान और थाईलैंड टीम है। आप को बता दे कि कोरोनावायरस के चलते अब तक चीन में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। करीब 6 हजार लोग इसकी चपेट में हैं।
चीन की महिला टीम 29 जनवरी को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई। टीम में वुहान के किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना गया। खिलाड़ियों को मेडिकल टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश दिया गया। चीनी टीम को पहला मैच 3 फरवरी को थाईलैंड के खिलाफ खेलना है। आयोजकों के मुताबिक, यह मैच 6 फरवरी को भी हो कराया जा सकता है।