TikTok और Helo ने भारत में बंद किया कारोबार
टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप भारत में स्थायी तौर पर बंद हो जाएंगे। चीन के साथ सीमा पर हुई लंबी मुठभेड़ के बाद पिछले साल जून के आखिर में सरकार ने इन चाइनीज ऐप्स को देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इन ऐप्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अब इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने इन ऐप्स पर स्थायी प्रतिबंध लगाने के लिए पिछले सप्ताह उन्हें नया नोटिस भेजा है।
मंत्रालय ने नए नोटिस में कहा कि पिछले नोटिस पर ऐप्स के जवाब और स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं हैं। इसलिए अस्थायी प्रतिबंध को अब स्थायी प्रतिबंध में बदल दिया गया है। प्रतिबंधित 59 चाइनीज ऐप्स में टिकटॉक, हेलो, वी चैट, अलीबाबा का UC ब्राउजर और UC न्यूज, शीन क्लब फैक्ट्री, लाइकी, बिगो लाइव, क्वाई, क्लैश ऑफ किंग्स और कैम स्कैनर भी शामिल हैं।
इन ऐप्स पर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69A और IT रूल्स 2009 के संबंधित प्रावधानों के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं। एक जानकार अधिकारी ने कहा कि स्थायी प्रतिबंध लगाने का फैसला अभी 59 ऐप्स के लिए है। सरकार ने 2 सितंबर को 118 अन्य ऐप्स पर भी पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद नवंबर में 43 अन्य मोबाइल ऐप्स को भी ब्लॉक कर दिया गया था, जिनमें शॉपिंग वेबसाइट अलीएक्सप्रेस भी शामिल था। अब तक प्रतिबंधित किए गए एप्स में पबजी मोबाइल, स्नैक वीडियो, कैम कार्ड, वीवर्कचाइना और वीडेट भी शामिल हैं।
टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी नोटिस पर विचार कर रही है और जैसा उचित होगा वह जवाब देगी। टिकटॉक भारत सरकार के 29 जून 2020 के निर्देशों का पालन करने वाली पहली कंपनियों में शामिल है। हम स्थानीय नियम-कानून का पालन करने की लगातार कोशिश करते हैं और सरकार की हर चिंता का समाधान करने का प्रयास करते हैं। हमारे उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।