फांसी का दिन करीब! निर्भया के गुनहगारों से तिहाड़ जेल प्रशासन ने पूछी अंतिम इच्छा
निर्भया गैंगरेप केस के चारों गुनहगारों की फांसी की तैयारी शुरू हो गई है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने गुनहगारों को नोटिस जारी करके उनकी अंतिम इच्छा के बारे में पूछा है। जेल प्रशासन ने गुनहगारों से कई सवाल भी पूछे हैं। दरअसल जेल मैन्युअल के मुताबिक, सजा-ए-मौत की सजा पाए कैदियों से फांसी से पहले उनकी अंतिम इच्छा के बारे में पूछा जाता है और उनकी इच्छा को पूरा कराया जाता है।
निर्भया के गुनहगारों से जेल प्रशासन ने पूछा कि 1 फरवरी को तय उनकी फांसी से पहले वह अपनी अंतिम मुलाकात किससे करना चाहते हैं? उनके नाम अगर कोई प्रॉपर्टी या बैंक खाते में जमा कोई रकम है तो उसे किसी के नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं?। उनसे यह भी पूछा गया कि किसी को नॉमिनी बनाना यानी किसी को वारिस बनाना या नामजद करना चाहते हैं? कोई वसीयत करना चाहते हैं? या फिर कोई धार्मिक या मनपसंद किताब पढ़ना चाहते हैं? सजायाफ्ता कैदी की इन तय इच्छाओं में वो जो चाहें उसे पूरा कराया जाता है।
#NirbhayaCase: Tihar Jail preps to hang 4 Delhi gang rape convicts, asks them to list last wishhttps://t.co/yNQBUmxpCO pic.twitter.com/cfn176LfpH
— IndSamachar (@Indsamachar) January 23, 2020