गोवा में सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) महोत्सव में हिस्सा लेने आए एक पर्यटक की मौत हो गई।
गोवा के सनबर्न महोत्सव में हिस्सा लेने आए पर्यटकों में से एक और की मौत हो गई है। इन पर्यटकों ने महोत्सव स्थल के बाहर बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी मौत हो गई। पिछले तीन दिनों में इस महोत्सव में तीन लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। गोवा में लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक डांस म्युजिक फेस्टिवल में हो रही मौत पर काफी हंगामा खड़ा हो गया है। इस महोत्सव को लेकर बहस छिड़ गई है, यहां तक कि सरकार और विपक्ष भी इस मसले पर आमने-सामने हैं।
सरकार का कहना है कि सनबर्न जैसे महोत्सव का उद्देश्य सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देना है। वहीं विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि ड्रग्स की वजह से प्रदेश में ये मौत हो रही हैं। कांग्रेस नेता गिरिश चूड़ांकर ने कहा कि हमने जो चिंता जाहिर की थी उसकी पुष्टि हुई है, गोवा में मंत्रियों के सहयोग से नशे का कारोबार चल रहा है। बता दें कि गोवा में भाजपा की सरकार है।
Third Tourist Dies After Collapsing At Sunburn Festival In Goa#Goa #Sunburnfestival #Indiamaximum https://t.co/J2erDUAL0L
— indiaMaximum (@IndiaMaximum) December 31, 2019