क्रिकेटर सुनील गावस्कर के किरदार में ताहिर राज भसीन और के. श्रीकांत के रूप में जीवा का पोस्टर रिलीज करने के बाद फिल्म ’83 के निर्माताओं ने अब मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका में साकिब सलीम का पोस्टर रिलीज कर दिया है। निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर ये नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये वो डेविल है जिसने हमें जीत की ओर आगे बढ़ाया। कमबैक किंग मिलिए जिम्पा से मोहिंदर जिम्मी अमरनाथ।’
वैसे फिल्म ’83 अपनी रिलीज के करीब पहुंच रही है, ऐसे में निर्माता इस बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के पोस्टर और कंटेंट के साथ देश को उत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
बता दें कि रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं , सुनील गावस्कर के रूप में ताहिर राज भसीन, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल, जबकि दीपिका पादुकोण फिल्म में रोमी यानी कपिल देव की पत्नी की भूमिका में एक कैमियो अवतार में नजर आएंगी।
कबीर खान द्वारा निर्देशित 83 को 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली फिल्म है जो 3 भाषाओं में रिलीज होगी।