बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘द बॉडी’ की शूटिंग पूरी की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। इमरान हाशमी ने फिल्म की शूटिंग मुंबई और मॉरिशस में की थी। ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्पेनिश हिट ‘द बॉडी’ हिंदी रीमेक है। निर्देशन लेखक-निर्देशक जीतू जोसफ ने किया है।
मेकर्स ने हाल में ही ‘द बॉडी’ का पहला पोस्टर सोशल मिडीया पर शेयर किया है। पोस्टर के साथ रिलीज़ डेट का भी एलान हुआ है। फिल्म 13 दिसंबर 2019 को बोक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। बता दें कि द बॉडी स्पैनिश फिल्म El Cuerpo की कहानी पर आधारित है।
फिल्म के पोस्टर में कांट की वाइन ग्लास दिख रही है। ग्लास के बगल में ही दो अंगूठी रखी हुई है। वहीं एक शीशी भी दिखाई दे रही है। चारों तरफ खून ही खून फैला नजर आ रहा है।
देखे फिल्म का पोस्टर:
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।