सिंधु की हार के साथ वुमन्स सिंगल्स में भारत की चुनौती समाप्त
थाईलैंड ओपन में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वह 10 महीने बाद कोर्ट पर लौटी थी। वहीं, पुरुष सिंगल्स मुकाबले में बी साई प्रणीत को भी हार का सामना करना पड़ा।
सिंधु को वुमन्स सिंगल्स मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने 21-16, 24-26, 13-21 से हराया। यह मैच 74 मिनट तक चला। सिंधु की हार के साथ वुमन्स सिंगल्स में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। साइना सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं। मंगलवार को उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा था।
सिंधु ने मैच के स्टार्ट में विपक्षी खिलाड़ी पर 6-3 की लीड ले ली थी। पहले गेम को 21-16 से अपने नाम करने के बाद। दूसरे गेम में भी सिंधु ने 11-8 की बढ़त ली थी। इसके बाद डेनमार्क की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए गेम को 15-14 पर ला दिया और कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर दूसरे गेम को 26-24 से अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम को मिया ने आसानी से 21-13 से जीता।
वहीं, मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-13 बी साई प्रणीत को थाईलैंड के कंताफोन वांगचेरोन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ओलिंपिक में टीम इंडिया से प्रबल दावेदार प्रणीत को वर्ल्ड नंबर-15 कांताफोन ने 21-16, 21-10 से हराया।
वहीं, मिक्स्ड डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने इंडोनेशिया की हाफिज फैजल और ग्लोरिया विदजाजा की जोड़ी को 21-11, 27-29, 21-16 से हराया। साइना और एचएस प्रणय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद किसी भी भारतीय प्लेयर को कोच, मैनेजर या किसी भी स्टाफ को कोर्ट में ले जाने की परमिशन नहीं दी गई है।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। थाईलैंड ओपन खेलने गईं साइना सोमवार को तीसरे राउंड के टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाई गईं। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने इसकी पुष्टि की। उनके अलावा एचएस प्रणय भी कोरोना संक्रमित पाए गए। साइना के पति और शटलर पारुपल्ली कश्यप को भी आइसोलेट होने के लिए कहा गया है। वे भी टूर्नामेंट के लिए बैंकॉक में ही हैं। BAI के मुताबिक तीनों खिलाड़ियों के नाम को थाईलैंड ओपन से वापस ले लिया गया है। वे अगले 10 दिनों तक अस्पताल में आइसोलेट रहेंगे।