स्पेन की एक स्कूल टीचर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें इस वजह से वायरल हो रही हैं, क्योंकि इस टीचर ने बायोलॉजी की पढ़ाई को मजेदार बनाने के लिए मानव शरीर रचना वाला बॉडी सूट पहना था।
स्पेन की एक स्कूल टीचर मानव शरीर की रचना के बारे में छात्रों को अनोखे ढंग से पढ़ाने के लिए चर्चा में बनी हुई है। सोशल मिडीया पर लोग उनकी तारीफे कर रहे है। उनकी ये तस्वीरें इस वजह से वायरल हो रही हैं, क्योंकि इस टीचर ने बायोलॉजी की पढ़ाई को मजेदार बनाने के लिए मानव शरीर रचना वाला बॉडी सूट पहना था, ताकि स्टूडेंट्स को आसानी से सभी चीजें समझ आ सकें। 43 साल की वेरोनिक पिछले 15 साल से विज्ञान, अंग्रेजी, कला, इतिहास और स्पेनिश जैसे विभिन्न विषय पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को इमेज या बोर्ड पर पिक्चर बनाकर समझाने में कई बार मुश्किल होती है। कई बच्चे समझते हैं और कुछ नहीं। इसलिए मुझे यह आइडिया आया। मैंने मानव शरीर की रचना वाला एक बॉडीसूट बनवाया। मेरा मानना है कि इससे मजेदार और आसान तरीका दूसरा नहीं हो सकता।
वेरोनिका के इस आइडिया की उनके पति ने भी तारीफ की है। वेरोनिका के पति क्लास में उनके साथ गए और फोटोज क्लिक कीं। इन्हें ट्विटर पर 13000 से ज्यादा रीरिट्वीट और 66000 लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इस प्रयास को बेहद सराहा है। पहले भी वेरोनिका आउट ऑफ द बॉक्स सोच चुकी हैं। उन्होंने पहले इतिहास के चेप्टर को समझाने के लिए महान व्यक्तियों का भेष धारण किया था।