मामला दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने आरोपियों को चेतावनी दी
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) रिलीज होते ही विवादों में फंस गई है। सीरीज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। हजरतगंज पुलिस स्टेशन की चार सदस्यीय टीम मुंबई रवाना हो गई है। सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर सोमन बर्मा ने बताया कि उन लोगों से पूछताछ की जाएगी जिनके नाम FIR में हैं।
FIR दर्ज होने के तुरंत बाद बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने आरोपियों को चेतावनी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जन भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही ‘तांडव’ विवाद से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
FIR के मुताबिक, 16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। वे आपत्तिजनक कंटेंट की क्लिप पोस्ट कर रहे हैं। सीरीज देखने के बाद यह पाया गया कि पहले एपिसोड के 17 मिनट में हिंदू देवी-देवताओं का रोल कर रहे किरदारों को अजीब ढंग से और अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। इससे धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं। इसी तरह उसी एपिसोड के 22वें मिनट में जातिगत झगड़ों को उकसाने की कोशिश की गई है। पूरी सीरीज में प्रधानमंत्री की तरह गरिमामय पद रखने वाले व्यक्ति को बहुत ही अपमानजनक ढंग से दिखाया गया है। एक सीन में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है तो दूसरे सीन में जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।
पहला विवादित सीन:
मुहम्मद जीशान अयूब (शिवा) अपने कॉलेज के प्ले में भगवान शिव का रोल निभाते नजर आ रहे हैं। मगर उनकी वेशभूषा भगवान शिव से नहीं मिलती है। उन्होंने सूट पहन रखा है और एक हाथ में त्रिशूल लिया हुआ है। उनके चेहरे और गले पर नीला पेंट लगाया हुआ है। शिवा अपने प्ले में कहते हैं कि उन्हें भगवान राम की तुलना में कम सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स मिले हैं। वो नारद से पूछते हैं कि फोलोअर्स बढ़ाने के लिए वो क्या करें। नारद के किरदार में नजर आ रहे दूसरे एक्टर ने भी स्टाइलिश कपड़े पहने हैं। वो शिव को सुझाव देता है कि वो कुछ विवादित ट्वीट करें। इसके साथ ही वो दोनों प्ले में ये बात करते हैं कि कैसे यूनिवर्सिटी के छात्र आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं। पूरे सीन में ये दर्शाया गया है कि छात्र गरीबी, बेरोजगारी और जातिगत भेदभाव से आजादी की मांग कर रहे हैं। प्ले के अंत में शिव कहते हैं- “मतलब देश से आजादी नहीं चाहिए, देश में रहते हुए आजादी चाहिए!”
दूसरा विवादित सीन:
फेमस एक्ट्रेस संध्या मृदुल और अनूप सोनी के इस सीन के कारण भी तांडव को लेकर विवाद हो रहा है। संध्या मृदुल (संध्या) अपने बॉयफ्रेंड और दलित राजनेता अनूप सोनी (कैलाश कुमार) से कहती हैं कि उनके एक्स हस्बैंड ने एक बार उनसे ऐसा कुछ कहा था जिसे वो बकवास मानती थीं। वो अपने पति डीनो मोरिया (जिगर) की बात दोहराते हुए कहती हैं- “उसने कहा था कि जब एक छोटी जात का आदमी एक ऊंची जात की औरत को डेट करता है, तो सिर्फ बदला लेने के लिए…सदियों के अत्याचार का, सिर्फ उस एक औरत से।” इस डायलॉग में मृदुला का गुस्सा देखने को मिलता है क्योंकि उनके और अनूप के बीच के प्रेम संबंधों के कारण वो प्रेग्नेंट हो जाती हैं और उनसे रिश्ता कायम करने से पहले अनूप मृदुला से झूठ बोलते हैं कि उनके साथ रिेलेशनशिप में आने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है।
2021 को शुरू हुए अभी एक महीना भी नहीं बीता है मगर इस सीरीज ने अबतक काफी विवाद खड़ा कर लिया है। अभी तक इसके मेकर्स, एक्टर्स या अमेजन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान इन विवादों को लेकर नहीं आया है।