धमिका प्रसाद ने श्रीलंका के लिए 25 टेस्ट और 24 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 107 विकेट अपने नाम किए
अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को आउट करने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। धमिका प्रसाद ने गुरुवार को संन्यास का ऐलान किया है। इस तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के लिए 25 टेस्ट और 24 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 107 विकेट अपने नाम किए।
एक खबर और है….टी-20 के नए सिक्सर किंग बने मार्टिन गुप्टिल, तोडा भारत के इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड
धमिका प्रसाद उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने साल 2008 में टीम इंडिया के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में सचिन और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया था। वीरेंद्र सहवाग भी उनका पहला टेस्ट विकेट थे। इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराया था।
धमिका प्रसाद श्रीलंका के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे, उनकी रफ्तार 145 किमी. प्रति घंटा तक थी। हालांकि उनका करियर वैसा नहीं चला जैसी उम्मीद जताई गई थी। धमिका को साल 2015 में वनडे और टेस्ट दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उनका कभी सेलेक्शन नहीं हुआ। आखिर में लगभग 6 सालों तक श्रीलंकाई टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। धमिका ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। उनके नाम 130 मैचों में 351 विकेट हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में इस तेज गेंदबाज ने 119 मैचों में 154 विकेट अपने नाम किये।