इंदौर में न्यू ईयर के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत।
उद्योगपति पुनीत अग्रवाल के पातालपानी स्थित फार्म हाउस पर हुए हादसे की एफएसएल जांच में गंभीर चूक सामने आई है। जिस लिफ्ट के पलटने से अग्रवाल परिवार के छह सदस्यों की मौत हुई, वह किसी कंपनी की न होकर जुगाड़ के सामानों से तैयार करवाई गई थी। एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. बीएल मंडलोई की टीम ने 80 फीट ऊंचे टावर की लिफ्ट की जांच की, इसमें पता चला कि इसे मटेरियल ढोने के लिए कुछ महीने पहले ही लगाया था।
यह लिफ्ट लोहे के दो चैनलों पर हाइड्रोलिक प्रेशर से चलती थी। इसका एक रिमोर्ट सिस्टम था, जो इलेक्ट्रिक पैनल से जुड़ा था। लिफ्ट टावर के ऊपरी हिस्से पर ही चैनल की वेल्डिंग टूटने से 90° पर पलट गई। उसके आसपास डेढ़ से दो फीट की छोटी रेलिंग थी। अगर ये रेलिंग बड़ी होती तो सभी लोग अटक जाते। तब इनकी जान बच सकती थी। जांच में यह भी पता चला कि लिफ्ट में हाइड्रोलिक कंप्रेशर 10 से 15 हॉर्स पॉवर की मोटर से संचालित होता था। संभवत कंप्रेशर का प्रेशर अप-डाउन होने से यह अटकी और रेलिंग से जुड़ी प्लेट खुल गई जिससे लिफ्ट नीचे गिर गई।
6 killed as lift falls at MP businessman’s farm house #Kalingatv #liftFall #Indore https://t.co/e2vLhbSKGM
— Kalinga TV (@Kalingatv) January 1, 2020
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।