देर रात घूमकर लौट रहे थे सभी, करीब साढ़े 11 बजे ढांड-पुंडरी रोड पर गांव म्यौली के पास हुए हादसे का शिकार।
हरियाणा: कैथल में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। इनमें तीन युवक एक ही गांव के थे। बाकी 3 आसपास के अन्य गांवों से थे। पता चला है कि ये कहीं टूर से लौट रहे थे। अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो एम्बुलेंस और बचाव दल पहुंचा। छठे युवक का शव रविवार सुबह मिला।
थाना पुंडरी के हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि शनिवार देर रात देर रात करीब साढ़े 11 बजे ढांड-पुंडरी रोड पर गांव म्यौली के पास एक बेकाबू स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गई और 6 दोस्तों की मौत हो गई। मारे गए युवकों में 3 की पहचान हिसार जिले के गांव सूरेवाला के अजय पुत्र दिलबाग, रामकेश पुत्र महाबीर और अंकुश पुत्र रघुवीर के रूप में हुई है। इसके अलावा इनके साथ बिठमड़ा का कपिल पुत्र रोहताश, हांसेवाला का सुनील पुत्र रघबीर और करनाल जिले के गांव गगसीना का दीपक पुत्र बालकिशन भी थे।
पुलिस कर्मचारी के मुताबिक, इनमें से हादसे का पता चलते 5 को रात में ही अस्पताल में पहुंचा दिया गया था, जिन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा रविवार सुबह भी एक युवक की लाश घटनास्थल से बरामद की गई है। इन सभी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये कहां से आ रहे थे, लेकिन इतना जरूर पता चला है कि सभी दोस्त इकट्ठे होकर कहीं घूमने गए हुए थे।
Six People Died | in Road Accident | at Kaithal of Haryana https://t.co/5Tvt76ZJDI
— ETV Andhra Pradesh (@etvandhraprades) February 2, 2020