कंधे में लगी चोट के कारण शिखर धवन शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में खेले गए आखिरी वनडे मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी।
कंधे की चोट के कारण भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है। उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में खेले गए आखिरी वनडे मैच में चोट आई थी। इस कारण उन्होंने मैच में ओपनिंग नहीं की थी। हालांकि, बाद में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। धवन टीम के अन्य सदस्यों के साथ न्यूजीलैंड के लिए रवाना नहीं हुए। उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं हुआ।
धवन बेंगलुरु वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान पांचवें ओवर में चोटिल हुए थे। तब वे कवर में फील्डिंग कर रहे थे। एरॉन फिंच के एक शॉट को रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाया था। इसी दौरान उनके कंधे मे चोट लगी और वे मेडिकल स्टाफ के साथ मैदान के बाहर चले गए।
इंडिया-ए की टीम न्यूजीलैंड में ही है और बीसीसीआई के पास इंडिया-ए के किसी खिलाड़ी को शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करने का ऑप्शन होगा। विश्व कप के बाद से धवन लगातार चोटों से जूझते रहे हैं और टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। मयंक अंग्रवाल इंडिया-ए टीम के साथ न्यूजीलैंड में ही हैं और उनको धवन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
हालांकि अभी इस संबंध में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। रविवार को चोट के बाद से ही धवन के न्यू जीलैंड जाने पर संशय था। धवन के विकल्प के तौर पर किस खिलाड़ी को लिया जाएगा, अब तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।