आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में खतरों के खिलाड़ी में काम कर चुके एक्टर शांतनू माहेश्वरी की एंट्री हो गई है। फिल्म में वह अफ्सान के किरदार में नजर आएंगे।
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय इंडस्ट्री की टॉप 3 अदाकाराओं में से एक हैं, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली की आने वाली यह फिल्म मुंबई की उन गलियों को पर्दे पर पेश करेगी, जहां रहने वाली औरतों की चीखें किसी को भी सुनाई नहीं देती हैं। फिल्म में आलिया कमाठीपुरा के रेडलाइट एरिया की मालकिन गंगूबाई का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म के पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में खतरों के खिलाड़ी में काम कर चुके एक्टर शांतनू माहेश्वरी भी काम करते नजर आएंगे।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को बताया है कि, ‘संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म के लिए एक फ्रेश फेस की तलाश कर रहे थे, जो मासूम दिखता हो और डार्क किरदार निभाने में सक्षम हो। जब टीम ने शांतनु माहेश्वरी को ऑडीशन लिया तो संजय लीला भंसाली को वो पसंद आए। संजय लीला भंसाली कलाकार शांतनु माहेश्वरी से इतना इम्प्रेस हुए कि उन्होंने बिना सोचे उन्हें साइन करने का मन बना लिया। बताया जा रहा है कि शांतनु फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में अफ्सान का किरदारन निभाते नजर आएंगे। शांतनु जल्द ही मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करे तो फिल्म का स्क्रीनप्ले भंसाली ने लिखा है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर भी खुद भंसाली ही हैं।