फिलीपींस में क्रिसमस पर आया फनफोन तूफान। चपेट में आने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
क्रिसमस के दिन फिलीपींस में आए फानफोन तूफान ने भयंकर तबाही मचाई है। तूफान की चपेट में आने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि इससे संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। तूफान के दौरान हवाओं की रफ्तार 195 किलोमीटर प्रति घंटे रही। इससे कई घरों की छत उड़ गईं और देशभर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई क्षेत्रों में मोबाइल और इंटरनेट भी प्रभावित हो गया।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कालिबो शहर के एयरपोर्ट पर फंसे एक कोरियाई पर्यटक जुंग ब्युंग जून ने बताया कि बोराके जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकारी स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं। बोराके, कॉरॉन समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर नुकसान हुआ है। तूफान के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं देश का काफी बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब गया है। कई जगहों पर बाढ़ का पानी भी जमा हो गया है। लोगों को स्कूल, जिम और सरकारी इमारतों में बने राहत शिविरों में रात गुजारनी पड़ी है।
जानकारी के मुताबिक, फिलीपींस में इससे पहले भी कई भयानक तूफान आ चुके हैं। 2013 में फिलीपिंस में तूफान हैयान आया था। इसकी चपेट में आने से 7,300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि तूफान फनफोन को हैयान से कम शक्तिशाली बताया जा रहा है।
Balasan, Iloilo suffers from heavy flooding due to strong rains brought by Typhoon Ursula on Wednesday, December 25. #UrsulaPH | via @AlertsPeapic.twitter.com/DA3qSBzh9p
— MovePH (@MovePH) December 25, 2019