निर्देशक सूरज बड़जात्या के साथ एक बार फिर सलमान खान काम करने जा रहे है। इस फिल्म के सलमान को आप उनके करियर में पहली बार पूरी तरह से एक पति के रूप में देखेंगे।
निर्देशक सूरज बड़जात्या और सलमान खान की सुपरहिट जोड़ी एकबार फिर साथ काम करने वाली है। इस फिल्म में सलमान पहली बार पूरी कहानी में एक संस्कारी पति का किरदार निभाते नजर आएंगे। सूरज बताते हैं, ‘सलमान के साथ बनने वाली इस फिल्म की पटकथा पर मैं अभी काम कर रहा हूं। अभी हमने इसका नाम और तारीख तय नहीं किए हैं, लेकिन यह घोषणा हम बहुत ही जल्द करेंगे। सलमान के अलावा बाकी के कलाकारों को भी अभी फाइनल नहीं किया गया है।’ साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान अपने छोटे बेटे अवनीश की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म पर है।
इसी बातचीत में सूरज ने सलमान की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि वह सलमान को तीन दशकों से ज्यादा वक्त से जानते हैं, लेकिन तब से अब तक सलमान में एक इंसान के रूप में कोई बदलाव नहीं आया। वह कहते हैं, ‘सलमान मैंने प्यार किया के वक्त भी वैसे ही थे, जैसे वह प्रेम रतन धन पायो के वक्त थे। वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं।’