दबंग 3 में भले सलमान और किच्चा सुदीप एक-दूसरे के जान के दुश्मन बने नजर आए हों, लेकिन रियल लाइफ में उनकी दोस्ती काफी मजबूत हो चुकी है और इसीलिए सलमान ने उन्हें एक शानदार चमचमाती कार बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है।
सलमान खान की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘दबंग 3’ को भले दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन फिल्म के विलन और साउथ सिनेमा का पॉप्युलर ऐक्टर किच्चा सुदीप को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म अपने तीसरे सोमवार तक करीब 135 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म में भले सलमान और किच्चा सुदीप एक-दूसरे के जान के दुश्मन बने नजर आए हों, लेकिन रियल लाइफ में उनकी दोस्ती काफी मजबूत हो चुकी है। फिल्म की सफलता के बाद सलमान खान ने ‘दबंग 3’ के विलेन किच्चा सुदीप को शानदार चमचमाती BMW M5 कार गिफ्ट कर डाली है।
किच्चा सुदीप ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर यह खुशखबरी अपने फैन्स से शेयर की है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने कई तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया है, जिसमें सुदीप सलमान के साथ नजर आ रहे हैं और एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को उंगली दिखाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जब आप अच्छा करते हैं तो हमेशा अच्छा होता है। सलमान खान ने मुझे इस लाइन पर भरोसा दिलाया है और उन्होंने मेरे घर पर सरप्राइज़ लैंडिग की और उनके साथ थी BMW M5।
‘दबंग 3’ में सलमान और किच्चा सुदीप के जबरदस्त ऐक्शन सीन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। ‘दबंग 3’ इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म की प्रीक्वल है, जिसमें सलमान खान के चुलबुल पांडे बनने की कहानी है। इस फिल्म में सलमान खान और किच्चा सुदीप के अलावा सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, महेश मांजरेकर, नवाब शाह, वरीना हुसैन और डिंपल कपाड़िया ने अहम किरदार निभाया था। निर्देशक के रूप में प्रभुदेवा ने वह सब दिया है, जो सलमान खान के फैन्स देखना चाहते हैं।