पहाड़ों के बीच भांजी Ayat पर यूं प्यार लुटाते नजर आए सलमान खान
सलमान खान इन दिनों आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम- द लास्ट ट्रुथ’ (Antim- The Last Truth) की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वो एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं। इस फिल्म में वो एक सिख पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे। सलमान खान सेट पर शूटिंग करने के साथ-साथ अपने परिवार के साथ जमकर मस्ती भी करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इस समय इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी भांजी आयत के साथ डांस करते दिख रहे हैं। सलमान खान और आयत के इस डांस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
सलमान खान के इस वीडियो को अर्पिता खान शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो मे देखा जा सकता है कि हसीन वादियों में सलमान खान अपनी भांजी आयत पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तू जो मिला’ सॉन्ग बज रहा है। फैन्स सलमान खान के इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।