बिग बॉस सीजन 13 के इस वीकेंड का वार में सलमान खान पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे। रिलीज़ हुए नए प्रोमो में सलमान खान शहनाज़ के नखरे और नाटक से चिढ़े हुए नजर आ रहे हैं। वह शहनाज गिल को कहते हैं कि हर कोई बोलता है कि वह जलती है। तो इस पर वह जोर-जोर से रोने लगती है और कहती है कि उसके साथ धोखा हुआ है।
बिग बॉस 13 के इस वीक में घर का माहौल काफी बदला हुआ नजर आया। घरवाले आपस में लड़ने-झगड़ने के अलावा एक दूसरे के साथ मस्ती और कॉमेडी करते हुए नजर आएं। लेकिन इस ‘वीकेंड का वार’ में जबरदस्त ड्रामा नजर आने वाला है। हाल ही में बिग बोस 13 का एक नया प्रोमो रिलीज़ हुआ है, जिसमे सलमान खान पंजाब की कटरीना कैफ को फटकार लगाते नजर आ रहे है। इस प्रोमो में सलमान खान शहनाज़ के नखरे और नाटक से चिढ़े हुए नजर आ रहे हैं। वह शहनाज गिल को कहते हैं कि हर कोई बोलता है कि वह जलती है। तो इस पर वह जोर-जोर से रोने लगती है और कहती है कि उसके साथ धोखा हुआ है। वह रो-रोकर सलमान खान से कहती है कि उसे घर में नहीं रहना, उसे घर से बाहर जाना है। शहनाज की ये बात सुनकर सलमान कहते हैं कि मैं आपसे ढंग से बात करता हूं तो आप भी मेरे साथ ढंग से पेश आएं।
लेकिन शहनाज गिल रोते हुए लगातार घर से बाहर निकलने की बात करती हैं। शहनाज के हरकतों से सलमान को गुस्सा आ जाता है और वो शो के निर्माताओं से कहते हैं कि मेन गेट खोलो बिग बॉस और इसे जाने दो। इसके बाद शहनाज गिल मेन गेट के सामने बैठ जाती हैं और रोने लगती है। शहनाज के पीछे सिद्धार्थ उन्हें समझाने आते हैं लेकिन वो किसी से भी बात नहीं करती हैं और जोर से रोने लगती हैं। हालांकि आज वीकेंड का वार में पता चलेगा कि शहनाज घर में रहती हैं या फिर घर से बाहर जाती हैं।