फिल्म: जवानी जानेमन
कलाकार: सैफ अली खान,तब्बू,अलाया फर्नीचरवाला, जैकी भगनानी, चंकी पांडे
निर्देशक: नितिन कक्कड़
रेटिंग:
सैफ अली खान, तब्बू और आलिया फर्नीचरवालाकी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ आज बोक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है। फर्स्ट हाफ में कहानी तेजी से भागती है, मगर सेकंड हाफ में इंटरवल के बाद कहानी डल हो जाती है। हालांकि नए किरदारों के आने से थोड़ी ताजगी जरूर आती है। फिल्म कई हिस्सों में हंसाने में कामयाब रहती है। ‘जवानी जानेमन’ एक फैमिली ड्रामा है जिसका निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है।
यह कहानी है लंदन में रह रहे जस्सी यानी जैज़ ( सैफ अली खान ) की है। वह शादी, बाल-बच्चे और उसकी जिम्मेदारी को अपनी आजादी का सबसे बड़ा रोड़ा मानता है। यही वजह है कि माता-पिता और भाई-भाभी के होने के बावजूद वह अकेला रहता है। ब्रोकर का काम करनेवाले जैज का काफी वक्त क्लब में शराब पीकर नई-नई लड़कियों के साथ रात गुजारने में बीतता है। वह अपनी जिंदगी में हर तरह से मस्त है, मगर तभी उसके जीवन में 21 साल की टिया (अलाया फर्नीचरवाला) नाम की लड़की आती है। दूसरी लड़कियों की तरह वह टिया के साथ भी फ्लर्ट करना चाहता है, मगर उस वक्त उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, जब उसे पता चलता है कि टिया उसकी बेटी है और वह भी बिना शादी के प्रेग्नेंट है। जिम्मेदारी से भागने के लिए वह टिया से पीछा छुड़ाने की कोशिश करता है। आगे की कहानी जानने के लिए आप को फिल्म देखनी होगी।
सैफ अली खान का स्वैग, बॉडी लैंग्वेज, अभिनय, एनर्जी और इमोशन जैज के किरदार को यादगार बनाता है। इसमें कोई शक नहीं कि इस तरह के अरबन चरित्रों में वह परफेक्ट लगते हैं। फिल्म में आलिया फर्नीचरवाला सैफ की बेटी का किरदार निभा रही है। आलिया फर्नीचरवाला की यह पहली फिल्म है। तब्बू अपनी छोटी-सी भूमिका में मनोरंजन करती हैं, मगर उन जैसी सशक्त अभिनेत्री को और ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलना चाहिए था। सैफ की दोस्त रिया के रूप में कुब्रा सेत ने दमदार ऐक्टिंग की है। सहयोगी किरदारों में कुमुद मिश्रा ने अच्छा काम किया है। चंकी पांडे, फरीदा जलाल जैसे कलाकार ठीक-ठाक रहे हैं।