राहुल वैद्य रहे बिग बॉस सीजन 14 के रनरअप
टीवी की किन्नर बहू रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन 14 की विनर बन गई हैं। 140 दिन तक चली तीखी बहसों, लड़ाइयों और ड्रामे के बाद रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत फाइनल में पहुंचे थे। राखी ने ऑप्शन में दिए गए 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया। वहीं अली गोनी को सबसे कम वोट मिले, इसलिए वे शो से बाहर हो गए। आखिरी एलीमिनेशन में निक्की तंबोली बाहर हुईं।
रुबीना दिलैक को बिग बॉस की चमचमाची ट्राफी और 36 लाख प्राइज मनी मिली। वहीं राहुल वैद्य रनरअप रहे। घर ले गईं शक्ति – अस्तित्व के एहसास की एक्ट्रेस ने बताया कि फिलहाल वह क्लॉउड नाइन पर हैं। रुबीना ने कहा कि, ‘बेशक! “मैं खुश हूं, मैं हमेशा यहाँ तक पहुंचना चाहती थी। यह एक सपना था, लेकिन जीत की फीलिंग को मैं बयां नहीं कर पा रही है। वह कहते हैं ना, सब किस्मत का खेल है – शायद ये मेरी किस्मत में था। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है जिसमें मैंने खुद को खोजा, और मुझे इस पर बहुत गर्व है।”
रुबीना ने बताया था कि बिग बॉस के घर में आने से पहले वो और अभिनव तलाक लेने वाले थे, लेकिन फिर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। रुबीना और अभिनव पति-पत्नी तो हैं, लेकिन इनके प्यार की शुरूआत कब और कहां हुई ये कम लोग ही जानते है। बता दें कि रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी। अभिनव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘जब मैंने पहली बार रुबीना को देखा था तो उन्होंने खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी। हम एक दूसरे को लगभग डेढ़ साल से जानते थे। हम दोनों के साथ होने का सबसे बड़ा कारण ये था कि हमारी सोच बहुत मिलती हैं। हमें घूमना पसंद हैं और हम दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं’।
वहीं रुबीना ने अभिनव के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘हम दोनों की बातचीत एक फोटो से शुरू हुई थी उन्होंने मेरी एक फोटो पर कमेंट करते हुए कहा था, ‘क्या आप मुझे अपने साथ शूट करने का मौका देंगी? इसके बाद मैंने इस फोटोशूट के लिए हां कर दी और फिर हमने फोटोशूट करवाया। समय के साथ हम एक दूसरे के नजदीक आने लगे और हमारे प्यार की शुरूआत हो गई थी। इसके बाद हमने शादी कर ली’।
बता दें कि बिग बॉस का ये 14वां सीजन 3 अक्टूबर से शुरू हुआ था। जिसके बाद करीब 140 दिनों तक ये शो चला। तमाम कंटेस्टेंट्स के बाहर होने के बाद रुबीना दिलैक, ऐली गोनी, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य और राखी सावंत इस सीजन के फाइनलिस्ट बने। जिनकी किस्मत का फैसला वोटिंग से हुआ। ऐली गोनी टॉप-4 से वोट आउट हो गए, जबकि राखी पैसों का सूटकेस लेकर खुशी-खुशी निकल गईं।