संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- संघ हमेशा से दो बच्चों के समर्थन में रहा है, अंतिम फैसला केंद्र सरकार को लेना है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुरादाबाद में कहा कि संघ का अगला एजेंडा जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर देशभर में आंदोलन करना है। हम हमेशा से दो बच्चों के समर्थन में रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है।
इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने कहा, मोहन भागवत जी दो बच्चों को लेकर कानून लाना चाहते हैं। शायद वे नहीं जानते कि महाराष्ट्र में इससे संबंधित कई कानून पहले से हैं। ऐसा ही कुछ और राज्यों में भी है। फिर भी यदि वे जबर्दस्ती पुरुष नसबंदी करवाना चाहते हैं तो मोदीजी को कानून बनाने दीजिए। हमने देखा है कि अतीत में भी ऐसा करने पर क्या हुआ है।
अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद संघ की भूमिका पर भागवत ने कहा- मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट के गठन के बाद संघ का काम खत्म हो जाएगा। इसके बाद संघ राम मंदिर मामले से अलग हो जाएगा। काशी-मथुरा कभी भी संघ के एजेंडे में नहीं रहे और न भविष्य में होंगे।
‘RSS to shift focus to two-child policy’, says Mohan Bhagwat
(report by @mtariqkhanlko)https://t.co/fDukso6l7J pic.twitter.com/5LHVFc8FHK
— Hindustan Times (@htTweets) January 18, 2020