हार्दिक पंड्या के बाद चोटिल रोहित शर्मा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए आखिरी टी-20 में उनको मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था।
न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में बैटिंग के दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया था, जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। उस वक्त वे 60 रन पर खेल रहे थे। उनकी जगह शिवम दुबे बल्लेबाजी करने उतरे थे। वे फील्डिंग के लिए भी नहीं आए। इससे पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
अभी तक बीसीसीआई ने रोहित के बाहर होने का औपचारिक ऐलान तो नहीं किया है। लेकिन ऐसा होता है तो उनके विकल्प के तौर पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 में संजू सैमसम को मौका देने के लिए कोहली नहीं खेले थे। उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी। भारतीय पारी के 17वें ओवर में रोहित को पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव होने लगा। वे मैदान पर लड़खड़ाते नजर आ रहे थे। इसके बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया। इलाज के बाद रोहित ने कुछ देर और बल्लेबाजी की। लेकिन ईश सोढ़ी की एक गेंद पर छक्का लगाने के बाद उनकी चोट फिर उबर आई। इसके बाद वह मैदान से चले गए। इससे पहले, रोहित को चौथे टी-20 में आराम दिया गया था।
आख़िरी टी-20 के बाद जब केएल राहुल से भारतीय उपकप्तान की चोट के बारे में पूछ गया था तो उन्होंने जवाब दिया था कि वे दो-तीन दिन में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। ऐसे में इस बात की आशंका थी कि वे पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे। लेकिन अब उनके पूरे दौरे से ही बाहर होने की खबर आ रही है।