ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 4-6, 7-6, 6-4, 4-6, 7-6 से हराया। ये इस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर की 100वीं जीत है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में रोजर फेडरर ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 4-6, 7-6, 6-4, 4-6, 7-6 से हराया। दोनों के बीच मैच 4 घंटे तक चला। ये इस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर की 100वीं जीत है। इससे पहले वे यूएस ओपन में भी इतने ही मैच जीत चुके हैं। वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
Make that 💯 signatures on this camera lens 🎥@rogerfederer | #AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/vnLDfhvw7o
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2020
मैच में वर्ल्ड रैंकिंग में 47वें स्थान के खिलाड़ी मिलमैन ने पहला सेट 6-4 से जीता। दूसरे सेट में भी उन्होंने फेडरर को परेशानी में डाले रखा। लेकिन अंत में स्विस खिलाड़ी 7-6 से दूसरा सेट जीतने में सफल रहा। तीसरा सेट भी उन्होंने 6-4 से जीता तो लगा कि मैच में वापसी हो गई। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिलमैन ने चौथा सेट 6-4 से जीतते हुए मैच बराबरी पर ला दिया। दोनों के बीच अंतिम और पांचवा सेट भी रोमांचक रहा। मैच टाइब्रेकर में गया। एक वक्त मिलमैन 8-4 से आगे थे। लेकिन बीस ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार 6 पॉइंट हासिल किए और पांचवां गेम जीतने के साथ मैच अपने नाम कर लिया।
अमेरिका की अनुभवी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स चीन की वांग कियांग से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई तो वही 15 साल की किशोर खिलाड़ी कोको गॉफ ने गत चैम्पियन नाओमी ओसाका का सफर खत्म कर उलटफेर किया। सेरेना को अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा जिन्हें तीसरे दौर में 27वीं वरीयता प्राप्त कियांग ने 6-4, 6-7, 7-5 से मात दी।