मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज जल्द ही ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन नए ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी में है। जो अमेजन और वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट को टक्कर देंगी।
अमेजन और वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट जैसी विश्वस्तरीय ई-कॉर्मस कंपनियों से टक्कर लेने के लिए मुकेश अंबानी ने नया एलान किया है। टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस ‘सुपर एप’ पर काम कर रही है, जो एक ही प्लेटफॉर्म पर 100 से ज्यादा सर्विस प्रदान करेगी। रिलांयस इंडस्ट्रीज ने अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से अपने उत्पादों को हटाना शुरू कर दिया है। इसमें वो विदेशी ब्रांड्स भी शामिल हैं। रिलायंस के ये ब्रांड्स अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा मिंत्रा, जबोंग व टाटा क्लिक पर भी बिकते हैं। अब कंपनी अपने उत्पादों को यहां से हटाने लगी है।
जियो के पास मौजूदा समय में 30 करोड़ यूजर्स भारत में है, जो इसकी डेटा और वॉइस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। जियो ने अपनी कॉमर्शियल सर्विस साल 2016 में शुरू की थी और लगभग ढाई साल में कंपनी ने जो मुकाम हासिल किया है। इस वक्त देश में कई ऐप है, जो बाजार में सफल नहीं हो सके हैं। इसलिए रिलायंस के लिए एक अच्छा मौका है, जो उसे नए मुकाम दिला सकता है। आईआईजी, सीएमआर, के प्रमुख प्रभु राम ने बताया, ‘जियो की देशभर में मौजूदगी रिलायंस को एक ताकतवर स्थिति में खड़ा करता है। मल्टी लेयर फैबरिक की मदद से जियो इस एप को बड़े ग्राहक समूह से जोड़ सकता है।’
रिलायंस ब्रांड्स ने पिछले वित्त वर्ष में 336.41 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। नए वेंचर के जरिए रिलायंस तीन करोड़ व्यापारियों को अपने साथ जोड़ेगी। हालांकि यह ऑनलाइन-ऑफलाइन वेंचर होगा, जिसके जरिए लोग किसी भी तरह से उत्पाद खरीद सकेंगे।
रिलायंस के पास फिलहाल अपना एक पोर्टल है, जिसके जरिए वो कपड़े व लाइफस्टाइल के उत्पाद बेचती है। रिलायंस ट्रेंड और रिलायंस ब्रांड्स से कहा गया है कि वो सभी उत्पादों को अन्य सभी वेबसाइट्स से हटाना शुरू कर दे।