11 साल बाद ‘बंटी और बबली’ की सिक्वल बनने जा रही है। इस बार ठगों के रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म में एक और ठग जोड़ी नजर आएगी। इनमें सैफ अली खान और रानी मुखर्जी का नाम फाइनल हो गया है।
बंटी और बबली फिल्म के सीक्वल का ऐलान हो चूका है। फिल्म के सीक्वल में सिद्धांत चतुर्वेदी – शरवरी की जोड़ी लीड रोल में ठगी करती नजर आएंगे। उनके अलावा फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान का नाम भी फाइनल हो गया है। इस फिल्म में सैफ अली खान ने अभिषेक बच्चन को रिप्लेस किया है। बंटी और बबली फिल्म साल 2005 में आई थी जिसमें रानी और अभिषेक की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। अब नए सिक्वल में सिद्धांत चतुर्वेदी – शरवरी के अलावा सैफ, रानी की भी जोड़ी ठगी करते हुए नजर आएंगी।
2005 में रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली का निर्देशन शाद अली ने किया था और अब बंटी और बबली 2 का निर्देशन वरुण शर्मा करने जा रहे हैं। यश राज फिल्म्स ने रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फोटो शेयर करके ‘बंटी और बबली 2’ का एलान किया है। इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन मेकर्स की पहली पसंद थे लेकिन अभिषेक ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया जिसके बाद रानी के साथ सैफ की जोड़ी बन गई।
#SaifAliKhan and #RaniMukerji bring their magic back in #BuntyAurBabli2 @SiddhantChturvD | #Sharvari | #VarunSharma | @BuntyAurBabli2_ pic.twitter.com/W5jMOow5qT
— Yash Raj Films (@yrf) December 19, 2019
रानी मुखर्जी को हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म मर्दानी 2 में देखा गया था। इस फिल्म में रानी ने पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी राव का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग को फेंस ने खूब पसंद किया था। वही सैफ अली खान जल्द ही फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर में नजर आने वाले है। इस फिल्म में सैफ को उदयभान की भूमिका में देखा जाएंगा।