लव रंजन की अगली फिल्म की घोषणा हो गई है। लव रंजन की इस फिल्म में रणवीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाली है। लेकिन इस फिल्म के टाइटल का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
प्यार का पंचनामा और सोनू की टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मे बना चुके डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म के लिए रणबीर के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर को साइन किया गया है। पिछले दिनों से ऐक्ट्रेस के नाम पर काफी चर्चा चल रही थी लेकिन अब डायरेक्टर ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है। इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बताया- ‘ लव रंजन की आगामी फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार साथ दिखाई देंगे। लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित यह फिल्म 26 मार्च 2021 को रिलीज होगी।’
इस फिल्म को अनुज गर्ग के साथ मिलकर लव रंजन प्रोड्यूस करेंगे। इसके अलावा फिल्म 26 मार्च 2021 में रिलीज होगी। लेकिन इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी को लेकर चर्चा में हैं। वहीं रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी है। एक्टर इस फिल्म में वो आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे।
IT’S OFFICIAL… #RanbirKapoor and #ShraddhaKapoor in Luv Ranjan’s next film [not titled yet]… Produced by Luv Ranjan and Ankur Garg… 26 March 2021 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 20, 2019