दिल्ली से जयपुर आते समय अचरोल में यह हादसा हुआ
राजस्थान से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। दरअसल, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से एक बस में आग लग गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 यात्री बुरी तरह से झुलस गए। दिल्ली से जयपुर आते समय अचरोल में यह हादसा हुआ।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। दुर्घटना के बाद बस में से घंटे भर तक आग की लपटे निकली रही। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह हादसा राजधानी जयपुर के समीप अचरोल थाना इलाके में हुआ। दिल्ली से जयपुर आने वाली यह बस एक प्राइवेट ऑपरेटर की ओर से संचालित की जा रही थी। बस में करंट दौड़ने के पीछे कारण अचरोल में स्टॉप के बाद बस को रिवर्स लेते समय लापरवाही बरती जाना बताया जा रहा है। रिवर्स लेते समय ही बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई और उसमें करंट दौड़ गया।
अचानक बस में दौड़ करंट से यात्रियों में हडकंप मच गया। इस भीषण हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि पांच यात्री बस में लगी आग की चपेट में आने से झुलस गए। हादसे की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे। वहीं हादसे में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचा गया। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ यात्री दिल्ली के रहने वाले हैं।
जयपुर बिजली की हाईटेंशन के तारों को छूने से बस में आग लग जाने की सूचना पर बिजली विभाग के सुप्रिडेट इंजीनियर, सहायक अभियंता और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे घटनास्थल का जायजा लिया। बिजली विभाग के अधिकारी सुप्रिडिंग इजीनियर हरि ओम ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से लगाए गए पोल 15 फीट की हाइट पर लगाए गए हैं, लेकिन पास में निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक द्वारा करीब 5 फीट तक मिट्टी डालने से बिजली की तारों तक की हाइट कम हो गई, जिस कारण से बस के घुमाओ के दौरान बिजली के तार छू गए और आगजनी की घटना घटित हो गई।
इसके लिए बिजली विभाग की ओर से भी निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक को नोटिस दिया जाएगा। बिजली विभाग की बिना सूचना व अनुमति के मिट्टी डालने को बताए बिना ही हाइट को जमीन से कम कर लिया। वहीं, पुलिस के द्वारा भी इसकी जांच पड़ताल होगी। विभाग के सहायक अभियंता द्वारा निर्माणाधीन मालिक को नोटिस दिया गया है या नहीं इसकी भी जांच कर विभाग के अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।