रूस के पीएम दिमित्री मेदवेदेव की सरकार ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस्तीफा सौंपा।
रूस के राष्ट्रपति के ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ के बाद पूरी रशिया सरकार ने इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने बुधवार को इस फैसले की जानकारी दी। इस्तीफे के बाद व्लादिमीर पुतिन ने अपने सभी मंत्रियों को धन्यवाद दिया और तब तक कार्यवाहक सरकार के तौर पर काम करने की अपील की, जब तक नई सरकार का गठन नहीं किया जाता। न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुतिन ने नए प्रधानमंत्री के तौर पर मिशुस्तीन का नाम प्रस्तावित किया है। वह फिलहाल टैक्स विभाग के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं।
मेदवेदेव ने यह निर्णय राष्ट्रपति के ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ के कुछ घंटे बाद लिया। मेदवेदेव को राष्ट्रपति पुतिन का करीबी माना जाता है। पुतिन ने देश को संबोधित करते हुए बड़े पैमाने पर सुधारों की बात कही थी, जिनसे उनके बाद देश की सत्ता पर काबिज होने वाली सरकारें कमजोर हो जाएंगी। मेदवेदेव 2012 से प्रधानमंत्री का पदभार संभाल रहे थे। वे 2008 से 2012 के बीच देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
Russian Prime Minister Dmitry Medvedev submitted his resignation to President Vladimir Putin, hours after the leader’s state of the nation address on the need for reforms to the Cabinet and constitution. https://t.co/j91UkXs783
— AP Europe (@AP_Europe) January 15, 2020