जेएनयू हिंसा के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर परसों से डटे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वहां से उठाकर आजाद मैदान शिफ्ट कर दिया है।
जेएनयू में हिंसा के बाद देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार शाम यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर मशाल रैली निकाली। वहीं, मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्रों ने प्रदर्शन किया। एक छात्रा कश्मीर को रिहा करने का संदेश देती दिखी। तमिलनाडु में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सुरक्षा के मद्देनजर जेएनयू में 700 पुलिसकर्मी तैनात किए गए क्योंकि उत्तरी गेट पर छात्र एकत्रित होकर विरोध जता रहे थे। वहीं, कोलकाता में लेफ्ट और भाजपा समर्थक इसी मामले पर आमने-सामने हुए।
जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रविवार रात हिंसा हुई थी। नकाबपोशों ने छात्र-शिक्षकों को डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। वे ढाई घंटे तक कैंपस में कोहराम मचाते रहे। हमले में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई घायल हो गए। आइशी ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि नकाबपोश गुंडों ने मुझे बुरी तरह पीटा। करीब 35 लोग जख्मी हो गए। अब तक 23 घायलों को एम्स से छुट्टी मिल चुकी है।
Protesters protesting against JNU violence at Gateway of India evicted, relocated to Azad Maidan
Read @ANI story | https://t.co/DU6aOsjEkP pic.twitter.com/1wQPuQipKs
— ANI Digital (@ani_digital) January 7, 2020