न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल कर इंडिया ए ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की वन डे टीम में चुने गए पृथ्वी शॉ ने 35 गेंद में 48 रन बनाए।
भारत ए ने पहले अनाधिकृत वनडे में न्यूजीलैंड ए को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ए ने तीन मैचो की वन-डे सीरीज में 1-0की बढ़त बना ली है। शिखर धवन के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम में चुने गए 20 वर्ष के पृथ्वी शॉ ने 35 गेंद में 48 रन बनाए। विकेटकीपर संजू सैमसन ने 21 गेंद में 39 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 35 रन का योगदान दिया।
इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जॉर्ज वर्कर और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने 51 रनों की साझेदारी की। वर्कर ने 14 और रविंद्र ने 49 रन बनाए। मध्य क्रम में ग्लेन फिलिप्स ने 24 और कप्तान टॉम ब्रूस ने 47 रनों की पारी खेली।
हालांकि कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और यही वजह रही कि कीवी टीम ने 185 रन तक 7 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 230 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। पृथ्वी शॉ (48 रन, 35 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) और मयंक अग्रवाल (29 रन, 29 गेंद, 2 चौके) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 9.1 ओवर में 79 रनों की साझेदारी की। मध्यक्रम में कप्तान शुभमन गिल ने 30 रन बनाए।
अब सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्राइस्टचर्च में शुक्रवार और शनिवार को खेला जाएगा।