‘सलार’ के पहले पोस्टर में गन थामे हुए इंटेंस लुक में नज़र आए प्रभास
बाहुबली एक्टर प्रभास इन दिनो चर्चा में बने हुए हैं। आदिपुरुष, राधे श्याम और दीपिका पादुकोण के साथ नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म के बाद अब प्रभास को KGF डायरेक्टर प्रशांत नील की अगली फिल्म के लिए साइन किया है। बता दें कि यह एक एक्शन फिल्म होगी। प्रशांत नील की मुलाकात हालही में प्रभास से हैदराबाद में हुई थी जिसके बाद फिल्म की कहानी सुनकर प्रभास ने फिल्म साइन की थी।
बहुचर्चित और कामयाब फ़िल्म केजीएफ के निर्माताओं ने बुधवार को बड़ा एलान किया। उनकी अगली फ़िल्म सलार में तेलुगु सिनेमा के बाहुबली एक्टर प्रभास लीड रोल निभा रहे हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया में फ़िल्म में प्रभास का फ़र्स्ट लुक शेयर किया, जो काफ़ी इंटेंस है। पोस्टर की बैकग्राउंड ग्रे है, जो इसके मिज़ाज को दर्शा रहा है। प्रभास पोस्टर पर गन थामे हुए इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर के साथ ट्वीट में लिखा- सलार में प्रभास। द मोस्ट वायोलेंट मेन, जिसे वन मैन कहा जाता है। द मोस्ट वायोलेंट। मेकर्स ने इसे किसी भाषाई सीमा में बांधने के बजाय इंडियन फ़िल्म का नाम दिया है, जिसमें ज़बरदस्त एक्शन दिखेगा। हालांकि, फ़िल्म को लेकर अभी बाकी डिटेल्स का इंतज़ार है।
#Prabhas in #SALAAR
THE MOST VIOLENT MEN.. CALLED ONE MAN.. THE MOST VIOLENT!!
Revealing our next Indian Film, an Action Saga.@VKiragandur @prashanth_neel pic.twitter.com/RqaIPwSUiB— Hombale Films (@hombalefilms) December 2, 2020
30 नवम्बर को मेकर्स ने 2 दिसम्बर को 2 बजकर 9 मिनट पर किसी बड़े एलान की सूचना दी थी। हालांकि, यह नहीं बताया था कि क्या होने वाला है। सोशल मीडिया में साझा किये गये सूचना पट्ट जैसे पोस्टर पर लिखा था- हम 2 दिसम्बर को 2.09 बजे अपनी अगली इंडियन फ़िल्म का एलान करने वाले हैं।
बता दें, इससे पहले होमेबल फ़िल्म द्वारा निर्मित केजीएफ काफ़ी सफल रही थी, जिसमें यश ने लीड रोल निभाया था। अब इसका सीक्वल केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज़ होने वाला है, जिसमें संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। यह फ़िल्म कन्नड़ भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज़ होगी।