अहमदाबाद में कोरोना वैक्सीन की समीक्षा करने के बाद हैदराबाद और फिर पुणे जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के शहर अहमदाबाद पहुंच गए हैं। वे यहां जाइडस कैडिला द्वारा बबनाई जा रही कोरोना वैक्सीन से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे हैदराबाद और फिर पुणे जाएंगे। पीएमओ ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे।’
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से शुक्रवार को ट्वीट किया गया, ‘कल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन शहरों का दौरा करेंगे और व्यक्तिगत तौर पर वैक्सीन के विकास और उत्पादन प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे। वह अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे।’
पीएमओ ने आगे कहा कि भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक चरण में पहुंच गया है। प्रधानमंत्री इन संस्थानों में जाकर वहां के विज्ञानियों से बात करेंगे और समझने की कोशिश करेंगे कि उनके सामने क्या दिक्कते आ रही हैं। वह वैक्सीन को देश के लोगों तक पहुंचाने में पेश आने वाली चुनौतियों को भी समझने की कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की Covishield रेस में सबसे आगे है। सीरम इंस्टिट्यूट की योजना है कि यूनाइटेड किंगडम में वैक्सीन को इमर्जेंसी अप्रूवल मिलते ही भारत में भी इसके लिए अप्लाई कर दिया जाएगा। कंपनी ने वैक्सीन का रिस्क प्रोडक्शन पहले से ही कर लिया है।
वहीं, भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन का देशभर में अंतिम चरण का ट्रायल चल रहा है। 2021 की पहली तिमाही तक इस वैक्सीन के आने की उम्मीद है, जबकि जायडस कैडिला की ZyCov-D का दूसरे फेज का ट्रायल चल रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि अगले साल की दूसरी तिमाही तक वैक्सीन मार्केट में आ सकती है।