नीति आयोग में पीएम नरेंद्र मोदी की अहम बैठक आज हो रही है। बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य सीनियर अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ देश केआर्थिक हालात पर चर्चा करेंगे।
आम बजट 1 फरवरी 2020 को पेश होना है। सूत्रों के मुताबिक संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से तीन अप्रैल तक दो चरणों में रखने का सुझाव दिया है। लेकिन बजट से पहले पीएम मोदी ने नीति आयोग में आज एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य सीनियर अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
देश की अर्थव्यवस्था और आगामी बजट को देखते हुए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। नीति आयोग में पीएम मोदी अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ आर्थिक हालात पर चर्चा करेंगे। साथ ही सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी देश की अर्थव्यवस्था, जीडीपी ग्रोथ रेट और मौजूदा आर्थिक हालातों को लेकर चर्चा करेंगे।
आम बजट से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम मोदी की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। हाल में ही सरकार ने अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने और स्लोडाउन को रोकने के लिए कई कदम उठाए। सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स घटाने से लेकर आरबीआई ने मौद्रिक पैकेज भी ऑफर किया। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार बजट में स्लोडाउन से निपटने के लिए और कदम उठा सकती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2020 को अपना दूसरा आम बजट पेश करेंगी, जिसमें देश की आर्थिक वृद्धि को फिर से पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती होगी। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ गई है जो इसका छह साल का निचला स्तर है।