टीवी सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य के एक्टर पार्थ तिवारी अभी चर्चा में है। उनके साथ एक अप्रिय घटना हुई जिसके बाद वे सहम गए हैं। एक्टर पर 50 गुंडों ने हमला कर दिया। इस बात की जानकरी पार्थ ने फेसबुक पर लाइव होकर दी।
चंद्रगुप्त मौर्य के एक्टर पार्थ तिवारी ने फेसबुक पर लाइव होकर अपनी आपबीती बताई। एक्टर ने कहा- ‘मैं मलाड वेस्ट में छत्रपति शिवाजी के राजे कॉम्पलेक्स में रहता हूं। मेरी बिल्डिंग में एक आदमी रहता है जिसने शराब पी रखी थी। जब मैं घर से नीचे निकला तो उसके लिफ्ट के दरवाजे से मुझसे धक्का लगा। माफी मांगने के बाद भी वो आदमी मेरी गाड़ी तक बड़बड़ाते हुए पीछे-पीछे आया और मुझे गाली बोलने लगा। मैंने पुलिस को फोन किया, लेकिन एक बार भी पुलिस को फोन नहीं लगा। उसके बाद उस आदमी ने मुझ पर हमला किया। उसी बीच आसपास गुंडागर्दी करने वाले 40-50 लोग 5 मिनट के अंदर वहां पहुंच गए।’
पार्थ तिवारी ने आगे बताते हुए कहा- सब लोगों ने मुझे पत्थर फेंककर मारा। 40 लोगों से मैं अकेला लड़ा। उन्होंने मुझ पर हमला किया। सारी चीज सीसीटीवी फुटेज में कैद है। 100 नंबर ना मिलने की वजह से उन्होंने नाराजगी जताई। पार्थ नंगे पैर गुंडों से बचते बचाते पुलिस थाने तक पहुंचे। पार्थ ने फैंस से इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है। पार्थ ने महाराष्ट्र में चल रही इस गुंडागर्दी को देखने के बाद लोगों की सुरक्षा की चिंता जताई है।