संजय दत्त, मैरी कॉम, एमएस धोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक बनाए जाने के बाद अब भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की बायॉपिक बनने जा रही है। बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर परेश रावल ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया है कि वह कलाम की बायॉपिक में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।
बॉलिवुड में पिछले काफी समय से बायॉपिक बनाए जाने का दौर चल रहा है। संजय दत्त, मैरी कॉम, एमएस धोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक बनाए जाने के बाद अब भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है। इस बात की जानकारी परेश रावल ने ट्वीट कर दी है। एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक में परेश रावल मुख्य किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने कलाम की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी राय में वह संत कलाम थे। मैं खुशनसीब हूं कि मैं कलाम साहब की बायॉपिक में उनका किरदार निभाऊंगा।’
In my humble opinion he was SAINT KALAM !i am so blessed and fortunate that I will be playing KALAM Saab in his biopic . https://t.co/0e8K3O6fMB
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 4, 2020
इससे पहले परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक में मोदी का किरदार निभाने की इच्छा जताई थी लेकिन वह फिल्म नहीं बन सकी। बाद में पीएम मोदी की बायॉपिक में विवेक ओबेरॉय ने मोदी की भूमिका निभाई थी। बता दें कि परेश रावल ने फिल्मों में हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। वह पिछली लोकसभा में अहमदाबाद से बीजेपी सांसद भी रहे थे।
हाल ही में परेश की अपकमिंग मूवी हंगामा 2 का फर्स्ट पोस्टर सामने आया है। इस फिल्म में परेश के अलावा शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी, प्रणीता सुभाष लीड रोल में हैं। यह 2003 में आई फिल्म हंगामा के जैसी ही कॉमेडी फिल्म है। इसमें भी परेश राधेश्याम तिवारी के किरदार में नजर आए थे। अब हंगामा 2 में भी वे लोगों को हंसाते हुए नजर आएंगे।